JAC Akanksha Junior 2022

JAC Akanksha Junior 2022

Jharkhand Academic Council Ranchi Release Akanksha Junior for Department of School Education and Literacy, Government of India, State Government recognized government and private engineering and medical colleges and in the Akanksha Kendra (Junior) run by the Government of Jharkhand for the preparation of the competitive examination to be conducted for admission in CLAT.  An entrance test is being conducted for the enrollment.  This examination will be conducted for the students studying in four classes class 07, 08, 09 and 10 (class 06, 07, 08 and 09) passed students

JAC आकांक्षा जूनियर 2022

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों और झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केंद्र (जूनियर) में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आकांक्षा जूनियर जारी की। CLAT में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाना है। नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा चार कक्षा कक्षा 07, 08, 09 और 10 (कक्षा 06, 07, 08 और 09) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में निम्न विद्यालयों के छात्र / छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

* सरकारी विद्यालय

* झारखण्ड सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय

* अल्पसंख्यक विद्यालय

* कस्तुरबा गाँधी / मॉडल / समर्थ विद्यालय

* झारखण्ड सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय

* परिषद् से मान्यता प्राप्त विद्यालय

परीक्षा आवेदन प्रपत्र दिनांक 15.09.2022 से 30.09.2022 तक ऑनलाइन भरा जाएगा

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने तथा परीक्षा आयोजन की तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी 

परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने तथा परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाईन में वर्णित दिशा-निर्देश को भली भांति पढ़कर उसी के अनुसार परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरना सुनिश्चित करेंगे।

अधिक जानकारी हेतु नोटिफिकेशन पढ़ें 

Akanksha Junior

S.No Important Link
1. Apply Online Click Here
Available
2. Notification Click here
3. Admit Card Comming Soon
4. Result Comming Soon
5. Official Website Click here
Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.