Jharkhand Board Exam 2023 Big Update Today News

jac board exam 2023 news today,jac board exam 2023,jac board model paper 2023,jac board exam date 2023,jac board syllabus 2023,jac board exam pattern

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची : JAC Board ने कक्षा आठवीं नौवीं दसवीं 11वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में कराने का फैसला लिया है यह परीक्षा पहले दो चरणों में होने वाला था लेकिन यह परीक्षा अब एक चरण में कराया जाएगा. झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी आज यहां पर जैक बोर्ड से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में जानेंगे. जैक बोर्ड दवारा मॉडल प्रश्न पत्र एवं रिजल्ट किस तरह से प्रकाशित किया जायेगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों की परीक्षा जो होगी उसका मूल्यांकन किस प्रकार से कराया जाएगा. इसके बारे में जैक बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है जो कि विद्यार्थी एक-एक करके यहां से जानेंगे. अगर आप इन अपडेट को जानना चाहते हो तो इस खबर को पूरा पढ़ना उसके साथ ही  इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिएगा.

झारखण्ड बोर्ड की पहली खबर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जल्द ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेने वाला है जिसके लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर में ही जारी कर दिया जाएगा.

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एवं मूल्यांकन को लेकर जैक बोर्ड ने 16 दिसम्बर 2022 को एक मीटिंग का आयोजन किया था जिसमें झारखंड के बहुत सारे प्रिंसिपल शामिल हुए थे उसके साथ ही जैक बोर्ड के अध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए थे.

Jharkhand Board Exam 2023 Big Update Today News - OverView

Board Name Jharkhand Academic Council, Ranchi 
Class 8th to 12th
Article Name Jharkhand Board Exam 2023 Big Update Today News
Article Category Latest Update
Exam Type Board Exam 2023
Official Website https://jac.jharkhand.gov.in

झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 बड़ी अपडेट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची : जैकबोर्ड के चेयर मैन डॉक्टर अनिल कुमार महतो ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ मॉडल प्रश्न पत्र और मूल्यांकन विधियों को अपनाकर रिजल्ट बेहतर कर सकते हैं. वह शनिवार को मैट्रिक इंटर की परीक्षा और मूल्यांकन को लेकर आयोजित वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे. इस वर्कशॉप में दक्षिणी प्रमंडल के 592 हाई स्कूल के प्रिंसिपल शामिल हुए. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने स्टेट बाय स्टेप मूल्यांकन के बारे में पूरी जानकारी दी. इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए आरडीडीआई पुष्पा कुजूर ने वर्कशॉप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. जैक के वाइस चेयरमैन ने बेहतर परीक्षा फल के लिए टिप्स दिए. इस मीटिंग में अन्य जिलों के प्रिंसिपल शामिल थे.

विद्यार्थियों को बता दें कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव लिया जाएगा जिसमें सब्जेक्टिव की परीक्षा कॉपी में कराई जाएगी ऑब्जेक्टिव की परीक्षा ओएमआर शीट कराई जाएगी. 


नोट: JAC Board अध्यक्ष बोले मॉडल प्रश्न पत्र(Model Question Paper) व परिश्रम से होगा 100% विद्यार्थियों का रिजल्ट.

Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.