Aadhaar Card कैसे करे डाउनलोड पूरी जानकारी यहाँ देखे घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे : आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण ID के रूप में उपयोग किया जाता है देश की हर व्यक्ति के पास उनका आपना आधार कार्ड (यानि आम आदमी का अधिकार) उन के पास उन का आधार कार्ड होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है
UIDAI (Unique Identification Authority Of India) के तरफ से आधार कार्ड जारी किये जाते है जिसमें व्यक्ति की पहचान के तौर पर दि गई 12 अंको का आधार नंबर आइडेनटिटी नंबर द्वारा इस्तमाल किया जाता है सभी सरकारी दस्तावेजो को बनवाने या सरकार द्वरा जारी किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड का इस्तमाल किया जाता है बिना आधार कार्ड के नागरिक किसी भी प्रकार के दस्तावेज को बनवाने के लिए सरकारी आवेदन नहीं कर सकता है
यदि आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आप अपना आधार कार्ड केसे डाउनलोड कर सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहें है इसलिए आप इस जनकारी लेख को अंत तक जुरूर पढ़े |
आधार कार्ड किन तरीको से करे सकते है डाउनलोड
हमारे प्यारे देश वाशियों हम आप को ये बताना चाहते है की आप का अपना आधार कार्ड आप के पास होना कितना जुरूरी है इसके लिए सरकार के द्वारा हरेक देश के नागरिको को आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है जिससे आवदेककर्ता अपने आधार कार्ड को आसानी से अपने मोबाइल या लोपटोप में से आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते है इस लिए देश के जिन – जिन भी व्यक्ति के अपने नए आधार कार्ड के लिए आदेवन किये है तो आप अपनी आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी Common Service Centre (csc) के बिना आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाईल के जरिए घर बैठे ऑनलाइन तरीको से (UIDAI) के Official वेबसाइट uidai.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर के प्राप्त कर सकेंगे इस के लिए हमारे लिखी गई आधार कार्ड को आसानी से घर बैठ कैसे डाउनलोड करे को ध्यान से पढ़ कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
घर बैठे करे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड
आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सरकार की तरफ से सुबीधा उपलब्ध कराइ गई है जिस सुबिधा से आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे इससे आप देश वशियो को किसी भी सरकारी Office में बार – बार जाने की जरूरत नहीं है और आप अपने आधार कार्ड घर में ही बैठे बहुत ही असानी से अपने मोबाइल या लेपटॉप में डाउनलोड कर सकते है आपको सरकारी दफ्तर जाने या भीर-भार में जाने की जरुत नहीं है आपका समय बचेगा और आप शेफ रहेंगे और आधार कार्ड डाउनलोड के लिए किसी को रूपए नहीं देना होगा एक साथ आप तीन-तीन काम से बचाने के लिए (सरकारी दफ्तर/भीर –भार /और रूपए) से आप बच सकेंगे
इन तरीको से कर सकते है आपना आधार कार्ड डाउनलोड
आवेदककर्ता आप अपना आधार कार्ड के आवदेन के बाद आप अपना आधार कार्ड इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे आप अपना आधार कार्ड तीन तरीका से डाउनलोड कर सकेंगे इस के लिए आप के पास आधार कार्ड नंबर /एनरोलमेंट आईडी (vid) वचुअल नंबर (vid) आप के पास होना चाहिए इन तीनों तरीके में से आप किसी एक तरीका जैसे की 12 अंको के आधार कार्ड नंबर डाले या आप 28 अंको की एनरोलमेंट आईडी को डाल कर या फिर 16 अंको का वचुअल नंबर डाल कर आप अपने आधार कार्ड आसानी प्राप्त कर सकते है
स्टेप बाई स्टेप जाने कैसे करे आधार कार्ड डाउनलोड
दोस्तों हम आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड करने जा रहे है कृपया इस प्रोसेस को ध्यान से पढ़े | और घर बैठे आपना आधार कार्ड डाउनलोड करे न किसी के पास जाने का झंझट और ना किसी को कोई पैसा देने की जरुरत आप इस लेख को पढ़ कर आपने मोबाइल से कर सकते है आपना आधार कार्ड डाउनलोड :-
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर सकते है |
स्टेप 2 : अब आपके सामने UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट की होम पेज देखने को मिल रहा है | यहाँ आप भाषा का चुनावों कर सकते है |
स्टेप 3 : अब आपको my Aadhaar पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने Get Aadhaar सेक्शन में Download Aadhaar शो कर रहा है उस पर क्लिक करे |स्टेप 4 : Download Aadhaar पर क्लिक करते ही आपको एक नए वेबसाइट पर ले जाया जायेगा जिसका यूआरएल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ है |
स्टेप 5 : अब आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का स्क्रीन दिखेगा
स्टेप 6 : अब आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट ID या फिर वर्चुअल ID पर क्लिक कर आपना ID नंबर ध्यानपूर्वक डाले उसके बाद काप्त्चेर फिल उप कर और Send Otp पर क्लिक करे |
स्टेप 7 : आब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है जिस के बाद डाउनलोड आधार पर क्लिक कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
दोस्तों हम इस लेख में आपको पुरे विस्तार से आधार कार्ड कैसे घर बैठे डाउनलोड करने के बारे में बताया है आपको यह लेख कैसा लगा आप हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये
Important Link |
||
---|---|---|
1. | Official Website | Click Here |
2. | Aadhar Download Website | Click Here |
1 comment