Jcert Class 8 History Question And Answer व्यापार से साम्राज्य तक Chapter 2 Social Science
झारखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023
विषय : सामाजिक विज्ञान
1. | Business, Trade | व्यापार |
2. | Secretariet | सचिवालय |
3. | War | युद्ध |
4. | Empire | साम्राज्य |
5. | Army | सेना |
6. | Record | अभिलेख |
7. | Commercial factory | व्यापारिक कोठी |
8. | Clash | संघर्ष |
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क). ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना महारानी...........के समय हुई थी|
(ख). जेम्स प्रथम का राजदूत बनकर कैप्टन हॉकिंस..........के दरबार में आया ।
(ग). अंग्रेजों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी.........स्थान पर स्थापित की थी।
(घ). ...........ने फोर्ट विलियम की किलेबंदी को नष्ट करने का आदेश दिया ।
(ङ). मीरजाफर ने प्लासी युद्ध में...........का साथ दिया।
उत्तर : (क) एलिजाबेथ प्रथम, (ख) जहाँगीर, (ग) सूरत, (घ) सिराजुद्दौला, (ङ) अंग्रेजों ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए ।
3. प्लासी का युद्ध अंग्रेजों ने किस प्रकार से जीता?
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में थल एवं नौसेना ने मद्रास से कलकत्ता की ओर प्रस्थान किया। स्थिति का आकलन करने के बाद क्लाइव ने नवाब के कई बड़े अधिकारियों को रिश्वत देकर अपने पक्ष में मिला लिया। सेनापति मीरजाफर के विश्वासघात के कारण नवाब की हार हुई। यह युद्ध कुछ ही घंटों में समाप्त हो गया | और इस प्रकार प्लासी के युद्ध अंग्रेजो ने जीत लिया |
1. 1757 में प्लासी का युद्ध रॉबर्ट क्लाइव एवं किसके बीच लड़ा गया ?
(a) सिराजुद्दौला
(b) सुजाउद्दौला,
(c) मीरजाफर,
(d) मीरजाफर,
उत्तर : (a) सिराजुद्दौला
2. वास्कोडिगामा किस देश का निवासी था ?
(a) पुर्तगाल,
(b) फ्रांस,
(c) ब्रिटेन,
(d) जर्मनी ।
उत्तर : (a) पुर्तगाल,
3. सिराजुद्दौला की हत्या के बाद किसे बंगाल का नवाब बनाया गया ?
(a) मीर जाफर
(b) मीर कासिम,
(c) अलीवर्दी खान,
(d) औरंगजेब |
उत्तर : (a) मीर जाफर
4. बक्सर युद्ध कब हुआ ?
(a) 22 अक्टूबर, 1764 ई०,
(b) 20 जनवरी, 1760 ई०.
(c) 15 जून, 1750 ई०.
(d) 22 मई, 1755 ई० ।
उत्तर : (a) 22 अक्टूबर, 1764 ई०,
5. प्लासी का युद्ध कब हुआ ?
(a) 20 मई, 1725 ई०.
(b) 20 मार्च, 1730 ई०
(c) 23 जून, 1757 ई०,
(d) 17 सितम्बर, 1755 ई०
उत्तर : (c) 23 जून, 1757 ई०,
6. टीपू सुल्तान किस राज्य के शासक थे-
(a) हैदराबाद,
(b) मैसूर,
(c) मद्रास,
(d) दिल्ली।
उत्तर : (b) मैसूर,
7. टीपू सुल्तान एवं लार्ड कार्नवालिस के बीच कौन-सी संधि हुई ?
(a) मद्रास
(b) तंजौर,
(c) मैसूर
(d) श्रीरंगापट्टनम,
उत्तर : (d) श्रीरंगापट्टनम,
8. विलय की नीति किस अंग्रेज की देन थी ?
(a) लार्ड वेलेस्ली ।
(b) वारेन हेस्टिंग्स,
(c) विलियम बेंटिक,
(d) लार्ड डलहौजी
उत्तर : (d) लार्ड डलहौजी
9. राज्य हड़प (विलय) की नीति द्वारा सर्वप्रथम किस राज्य को ब्रिटिश शासन में मिलाया गया ?
(a) संबलपुर,
(b) उदेपुर,
(c) नागपुर,
(d) सतारा।
उत्तर : (d) सतारा।
10. झारखंड में अंग्रेजों का प्रवेश किस जिले की ओर से हुआ था ?
(a) मानभूम,
(b) सिंहभूम,
(c) सरायकेला,
(d) राँची ।
उत्तर : (b) सिंहभूम,
11. भारत में बिटिश साम्राज्य के विस्तार के लिए किस शासक ने विलय या राज्य हड़प की नीति का सहारा लिया ?
(a) लार्ड कर्जन
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड माउंटबेटन
उत्तर : (c) लार्ड डलहौजी
12. ईस्ट इंडिया कम्पनी किस महादेश की कंपनी थी ?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) एशिया
(d) अमेरिका
उत्तर : (a) यूरोप
13. प्लासी का युद्ध कब हुआ ?
(a) 1755
(b) 1757
(c) 1964
(d) 1857
उत्तर : (b) 1757
14. सिराजुद्दौला कहाँ का नबाव था ?
(a) मद्रास
(b) बंबई
(c) बंगाल
(d) दिल्ली
उत्तर : (c) बंगाल
15. लॉर्ड डलहौजी द्वारा राज्य हड़प की नीति के आधार पर राज्य विलय का सही क्रम चुने
(a) सतारा संबलपुर, नागपुर, अवध
(b) संबलपुर, सतारा, अवध, नागपुर
(c) अवध, नागपुर, सतारा, संबलपुर
(d) सतारा, अवध, नागपुर, संबलपुर
उत्तर : (a) सतारा संबलपुर, नागपुर, अवध
Join the conversation