Jac Class 10 Model Paper 2023 Social Science Solution Set 4

Jac Class 10 Model Paper 2023 Social Science Solution Set 2, sst solution 2023, history solution pdf download, 20 march exam question paper 2023


झारखण्ड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी 2023

विषय : सामाजिक विज्ञान


मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023 सेट 4

1. अर्न्स्ट रेनन कौन थे?

a) फ्रांसीसी चित्रकार

b) फ्रांसीसी दार्शनिक

c) जर्मनी चित्रकार

d) जर्मन दार्शनिक

उत्तर : b) फ्रांसीसी दार्शनिक


2. जब फ्रांस छीकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाती है किसने कहा था ?

a) विस्मार्क

b) मेटरनिख

c) नेपोलियन

d) विलियम प्रथम

उत्तर : b) मेटरनिख


3. राष्ट्रवाद की पहली अभिव्यक्ति किस क्रांति के साथ हुई ?

a) 1719 रूसी क्रांति

b) 1789 फ्रांसीसी क्रांति

c) 1776 स्वतंत्रता संग्राम

d) 1857 की क्रांति

उत्तर : b) 1789 फ्रांसीसी क्रांति


4. दुनिया में पहली भूमिगत रेल का निर्माण कहाँ हुआ ?

a) न्यूयार्क

b) मास्को

c) लन्दन

d) कलकता

उत्तर : c) लन्दन


5. यंग इटली एवं यंग यूरोप नामक भूमिगत क्रांतिकारी संगठन की स्थापना किसने की थी ?

a) काउन्ट काबुर

b) मेजिनी

c) विस्मार्क

d) विलियम प्रथम

उत्तर : जोसेफ मेजिनी


6. महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन वापस लेने का फैसला कब किया?

a) जनवरी 1922

b) फरवरी 1922

c) जनवरी 1923

d) फरवरी 1923

उत्तर : b) फरवरी 1922


7. भारतीय वाणिज्य एवं उधोग परिसंघ (FICCI) की स्थापना कब हुई ?

a) 1926

b) 1927

c) 1928

d) 1929

उत्तर : b) 1927


8. खिलाफत आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे?

a) खान अब्दुल गफ्फार खान

b) मोहम्मद अली एवं शौकत अली

c) शमीम इकबाल, सरफराज इकबाल

d) मौलाना अबुल कलाम

उत्तर : b) मोहम्मद अली एवं शौकत अली


9. नेवोलियन युद्धों के दौरान हुए बदलावों को खत्म करना किस संन्धि का उद्देश्य है ?

a) वसीय की सन्धि

b) वियना की सन्धि

c) म्यूनिख समझोता

d) कुस्तुनतुनिया की सन्धि

उत्तर : b) वियना की सन्धि


10. विश्वव्यापी आर्थिक महामंदी की शुरूवात कब हुई ?

a) 1927

b) 1928

c) 1929

d) 1930

उत्तर : b) 1928


11. निम्न में से किसी देश मे एकात्मक शासन व्यवस्था है?

a) भारत

b) सं०रा० अमेरिका

c) स्वीजरलैण्ड

d) श्रीलंका

उत्तर : d) श्रीलंका


12. निम्नलिखित में से कौन सुमोलित है ?

a) संघ सूची - पुलिस, कृषि, व्यापार

b) राज्य सूची - प्रतिरक्षा, बैंकिग, संचार

c) समवर्ती सूची - वन, विवाह, उत्तराधिकार, शिक्षा

d) अवशिष्ट शक्ति - राज्य सरकार 

उत्तर : b) राज्य सूची - प्रतिरक्षा, बैंकिग, संचार


13. अमेरिका मे नागरिक अधिकार आन्दोलन (1954 - 68) किसके द्वारा चलाया गया था ?

a) जार्ज बुश

b) मार्टिन बुश

c) नेल्सन मंडेला

d) मार्टिन लूथर किंग

उत्तर : d) मार्टिन लूथर किंग


14. अश्वेत शक्ति आन्दोलन कब हुआ ?

a) 1980-1982

b) 1960-1965

c) 1960-1961

d) 1966-1975

उत्तर : d) 1966-1975


15. निम्न में से कौन सा तर्क लोकतंत्र के पक्ष नही है?

a) लोकतंत्र मे लोग स्वतंत्रता और समानता का अनुभव करते है 

b) लोकतंत्र में दूसरे की तुलना में विवादों को बेहतर ढंग से किय जाता है

c) लोकतंत्र लोगों के प्रति अधिक जिम्मेवार होता है

d) लोकतंत्रिक देश अन्य की तुलना में अधिक समृद्व होता हे

उत्तर : d) लोकतंत्रिक देश अन्य की तुलना में अधिक समृद्व होता हे


16. लोगों को राजीनतिक सुधार लागु करने मे सशक्त बनाने वाला कौन सा अधिनियम श्रेष्तम है-

a) सूचना का अधिकार

b) स्वतंत्रता का अधिकार

c) शिक्षा का अधिकार

d) स्वतंत्रतापुर्वक आवागमण का अधिकार

उत्तर : a) सूचना का अधिकार


17. इस समय निम्न मे से किस प्रकार की सरकार बेहतर मानी जाती है ।

a) राजतंत्र

b) तानाशाही

c) लोकतंत्र

d) इनमें से कोई नही

उत्तर : c) लोकतंत्र


18. उन समुहो का क्या कहते है जो सरकारी नीतियों का प्रभावित करने का प्रयास करते है

a) आन्दोलकारी समूह

b) दबाव समूह

c) लोक कल्याण समूह

d) इनमें से कोई नही

उत्तर : b) दबाव समूह


19. लोकतंत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में कौन सा विचार सही है लोकतंत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक ?

a) लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है

b) लोगों के बीच आर्थिक असमानताओं को समाप्त कर दिया है

c) राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है

d) हाशिये के समूहों से कैसा व्यहवार हो इस बारे मतभेद मिटा दिया है

उत्तर : c) राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है


20.  भारत मे कितने राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश है ?

a) 29 राज्य 7 केन्द्रशासित प्रदेश

b) 28 राज्य 7 केन्द्रशासित प्रदेश

c) 28 राज्य 8 केन्द्रशासित प्रदेश

d) 29 राज्य 8केन्द्रशासित प्रदेश

उत्तर : c) 28 राज्य 8 केन्द्रशासित प्रदेश


21. भारत की उत्तरी मैदान किस प्रकार की मृदा से बना है?

a) काली

b) लाल

c) जलोढ़

d) लैटराइट

उत्तर : c) जलोढ़


22. भारतीय वन संरक्षन अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?

a) 1971

b) 1972

c) 1974

d) 1976

उत्तर : 1980


23. "हिमालयन यव" जिससे टैक्सोल नामक पदार्थ निकलता है?

a) कैसर

b) हेपेटाइटिस

c) हृदय रोग

d) उच्य रक्त चाप

उत्तर : a) कैसर


24. "बहुद्देशीय नदी घाटी" को आधुनिक भारत का मंदिर किसने कहा था ?

a) जवाहर लाल नेहरू

b) सरदार वल्लभज्ञ भाई पटेल

c) डा० राजेन्द्र प्रसा

d) मौलाना अबुल कलाम अजाद

उत्तर : a) जवाहर लाल नेहरू


25. निम्न मे से कौन सा तर्क बहुद्देशीय बांध के तर्क मे नही है

a) ये जल के कमी वाले क्षेत्रों मे जल लाती है

b) ये बाढ़ का नियंत्रण करती है

c) इससे भारी संख्या मे विस्थापन होता है

d) ये जल विधुत उत्पादन में सहायक है 

उत्तर : c) इससे भारी संख्या मे विस्थापन होता है


26. झुम किस प्रकार की कृषि का उदाहरण है ? 

a) गठन कृषि

b) रोपन कृषि 

c) जीवन निर्वाह कृषि 

d) वाणिज्यिक कृषि

उत्तर : c) जीवन निर्वाह कृषि 


27. HVJ पाइप लाइन की कुल लम्बाई कितनी है ? 

a) 170 KM

b) 1700 KM

c) 180 KM

d) 1800 KM

उत्तर : b) 1700 KM


28. निम्न मे से किस उधोग को आधारभुत उधोग कहा जाता है?

a) लौह इस्पात उधोग

b) सूतीवस्त्र उधोग

c) कांच उधोग

d) रसायन एवं उर्वरक उधोग

उत्तर : a) लौह इस्पात उधोग


29. "मैनचेस्टर ऑफ इंडिया" कहा जाता है?

a) मुम्बई

b) कोलकता

c) कानपुर

d) अहमदाबाद

उत्तर : भीलवाड़ा


30. सीमा सड़क संगठन (BRO) की स्थापना किस वर्ष हुई ।

a) 1958

b) 1960

c) 1962

d) 1964

उत्तर : b) 1960


31. एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकतिक प्रक्रिया से उत्पादन क्षेत्रक की गतिविधि है ।

a) प्राथमिक

b) द्वितीयक

c) तृतीयक

d) उधोग

उत्तर : a) प्राथमिक


32. कौन सा क्षेत्र भारत में सबसे बड़े रोजगार उत्पादक क्षेत्र के रूप उभरा है ।

a) माध्यमिक क्षेत्र

b) तृतीयक क्षेत्र

c) प्राथमिक क्षेत्र

d) विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी क्षेत्र

उत्तर : b) तृतीयक क्षेत्र


33. मान लिजिए, एक देश मे चार परिवार है इन परिवारों की प्रति व्यक्ति आय 5000 रूपये है अगर तीन परिवारो की आय क्रमश 4000 रूपये, 7000 रूपये 3000 रूपये है तो चौथे परिवार की आय क्या है?

a) 6000 रूपयें

b) 7500 रूपयें

c) 8000 रूपयें

d) 8500 रूपयें

उत्तर : a) 6000 रूपयें


34. मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 ) एक वर्ष मे कितने दिन रोजगार देता है

a) 100 दिन

b) 125 दिन

c) 150 दिन

d) 180 दिन

उत्तर : a) 100 दिन


35. ऋण की शर्तो मे कौन शामिल है ?

a) व्याज दर

b) ऋण की राशि

c) ऋणाधार

d) उपरोक्त सभी

उत्तर : d) उपरोक्त सभी


36. वैश्वीकरण ने जीवन स्तर के सुधार में सहायता पहुचाई है ?

a) सभी लोगों के

b) विकसित देशों के लोगों के

c) विकासशील देशों के श्रमिकों के

d) इनमे से कोई नही

उत्तर : b) विकसित देशों के लोगों के


37. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है

a) 22 दिसंबर

b) 24 दिसंबर

c) 25 दिसंबर

d) 26 दिसंबर

उत्तर : b) 24 दिसंबर


38. सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक आधार पर विभाजित है

a) रोजगार की शर्तों

b) आर्थिक गतिविधी का स्वभाव

c) उधमो का स्वामित्व

d) उध मे नियोजित श्रमिकों की संख्या

उत्तर : c) उधमो का स्वामित्व


39. आभुषणों की गुणवता प्रमाणन हेतु कौन सा हॉलमार्क का उपयोग होता है।

a) एकमार्ग

b) ISI

c) BIS

d) ISO

उत्तर : c) BIS


40. वैसी कम्पनियों जो एक से अधिक देशों मे उत्पादन पर नियंत्रण करती है, कहलाती है ।

a) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ

b) राष्ट्रीय कम्पनियाँ

c) साझेदारी कम्पनियाँ

d) सार्वजनिक कम्पनियाँ

उत्तर : a) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ


अगर आपको किसी प्रकार से कोई भी क्वेश्चन को समझने में अगर उलझन हो रही है या आप नहीं समझ पा रहे तब आप नीचे में शेयर किया गया विडियो को देख सकते है और फिर भी उलझन रहती है तब आप हमें कमेंट कर सकते है हम आपका कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द करने का कोशिस करेंगे |
Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.