Jac Class 10 Model Paper 2023 Social Science Solution Set 3

Jac Class 10 Model Paper 2023 Social Science Solution Set 2, sst solution 2023, history solution pdf download, sst question bank class 10th , gas pape


झारखण्ड बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी 2023

विषय : सामाजिक विज्ञान


मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023 सेट 3

1. वियना काँग्रेस (1815) की मेजबानी किसने किया था ?

a) ड्युक मेटरजिख 

c) लुई फिलिप

b) ज्यूसेपी मेत्सिनी

d) फडरिक विलियम चतुर्थ

उत्तर : a) ड्युक मेटरजिख (ड्यूक मेट्टेरिच)


2. जालियाँवाला बाग हत्याकांड की घटना कब हुई ?

a) 10 अप्रैल 1919

b) 13 अप्रैल 1919

c) 9 अप्रैल 1919

d) 6 अप्रैल 1919

उत्तर : b) 13 अप्रैल 1919


3. पूना पैक्ट किनके बीच हुआ था ?

a) गाँधी- अम्बेदकर

b) गाँधी- जिन्ना

c) अम्बेदकर - जिन्ना

d) लार्ड इरविन - गाँधी

उत्तर : a) गाँधी- अम्बेदकर


4. अफ्रीका में रिंडरपेस्ट (मवेशी प्लेग ) नामक बीमारी कब फैली ?

a) 1870 के दशक में

b) 1880 के दशक में

c) 1890 के दशक में

d) 1900 के दशक में

उत्तर : c) 1890 के दशक में


5. यूरोप में कागज बनाने का पहला कारखाना कहाँ खोला गया?

a) इंग्लैड

b) रूस

c) जर्मनी

d) इटली

उत्तर : c) जर्मनी


6. बृहत उत्पादन की नीति अपनाई थी?

a) रूज वेल्ट ने

b) चर्चिल

c) हेनरी फोर्ड ने

d) स्टालिज ने

उत्तर : c) हेनरी फोर्ड ने


7. सोडमियाँ पीडमोंउण्ट का शासक कौन थे?

a) नेपोलियन III

b) काउण्ट काबूर

c) विक्टर इमैन्यूयल

d) विलियम

उत्तर : c) विक्टर इमैन्यूयल


8. वियना काँगेस के प्रश्चात फ्रांस में पुन: किस वंश का शासन स्थापित हुई ?

a) हेक्सवर्ग

b) आलियावंश

c) बूबो वंश

d) जारशाही

उत्तर : c) बूबो वंश


9. यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था ?

a) 1830 ई०

b) 1832 ई०

c) 1835 ई0

d) 1842 ई०

उत्तर : b) 1832 ई०


10. ब्रिटिस भारत ने गिरमिटिया श्रमिकों की व्यवस्था किस वर्ष समाप्त की?

a) 1920 ईo

b) 1921 ईo

c) 1922 ईo

d) 1923 ईo

उत्तर : b) 1921 ईo


11. पंजाब के भूमि निम्तीकरण के प्रमुख कारण क्या है?

a) अति चरण

b) वनोनमूलन

c) अति सिंचाई

d) गहन कृषि

उत्तर : c) अति सिंचाई


12. राष्ट्रीय वन नीति के अंतर्गत कितना प्रतिशत भौगोलिक वन क्षेत्र वांक्षित है?

a) 27%

b) 29%

c) 33%

d) 43%

उत्तर : c) 33%


13. कौन सी संस्था पौधों और प्रणियों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटती है ।

a) WHO

b) IUCN

c) RBI

d) UNCTAD

उत्तर : b) IUCN


14. हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर बनी हुई है ?

a) दमोदर

b) महानदी

c) नर्मदा

d) गंगा

उत्तर : b) महानदी


15. निम्न में से कौन प्राचीन जल संग्रहण तकनीक नही है ।

a) छत वर्ष जल संग्रहन

b) गुल या कुल

c) बहुउद्देशीय बाँध

d) जोहाद या खादिल

उत्तर : c) बहुउद्देशीय बाँध


16. रेशम कीट पालन क्या कहलाता है?

a) सेरीकल्चर

b) पिसीकल्चर

c) वीटीकल्चर

d) प्लोरीकल्चर

उत्तर : a) सेरीकल्चर


17. वह प्राकृतिक समरूप तख जिनकी एक निश्चित आंतरिक संरचना है - कहलाती है।

a) खनिज

b) पदार्थ

c) अयस्क

d) लोहा

उत्तर : a) खनिज


18. वस्त्र, चीनी तथा वनस्पति तेल जो कृषि से अपना कच्चा माल तैयार करते है कहलाते है ।

a) खनिज आधारित उधोग

b) भारी उधोग

c) कृषि आधारित उधोग

d) आधारित उधोग

उत्तर : c) कृषि आधारित उधोग


19. दो देशों के मध्य व्यापार को क्या कहा जाता है ?

a) स्थानीय व्यापार

b) अंतराष्ट्रीय व्यापार

c) अनुकूल व्यापार

d) प्रतिकूल व्यापार

उत्तर : b) अंतराष्ट्रीय व्यापार


20.  भारत का सबसे प्राचीन कृत्रिम बंदरगाह है

a) मुम्बई पत्तन

b) चैन्नई पत्तन

c) जवाहर लाल नेहरू पत्तन

d) विशाखापतनम पत्तन

उत्तर : b) चैन्नई पत्तन


21. 1970 से 1993 के बीच बेल्जियम के संविधान में कितने बार संशोधन किये गया ।

a) 2 बार

b) 3 बार

c) 4 बार

d) 6 बार

उत्तर : c) 4 बार


22. सत्ता के क्षैतिज वितरण से क्या तात्पर्य है ।

a) सत्ता का संघीय वितरण

b) केन्द्र और राज्य के बीच बँटवारा

c) कार्यापलिका, विधायिका, न्यायपालिका

d) सत्ता का अलगाव

उत्तर : c) कार्यापलिका, विधायिका, न्यायपालिका


23. राज्य पुर्णगठन आयोग के रिपोर्ट कब लागू की गई थी ?

a) 1950

b) 1956

c) 1966

d) 1968

उत्तर : b) 1956


24. भारत में राजनीतिक दल को मान्यता कौन देता है?

a) राष्ट्रपति

b) उपराष्ट्रपति

c) चुनाव आयोग

d) विधि आयोग

उत्तर : c) चुनाव आयोग


25. ऐसी सरकार जो एक से ज्यादा राजनीतिक दलो से मिलकर बनती है क्या कहलाती है? 

a) कामचलाऊ सरकार

b) स्थायी सरकार

c) गठबंधन सरकार

d) प्रगतिशील सरकार

उत्तर : c) गठबंधन सरकार


26. कौन सा तारीख को लोकतंत्र में राजनीतिक सुधार करने के लिए बेहतर है ।

a) कानुनी परिर्वतन

b) संवैधानिक परिर्वतन

c) लोगों का सशक्तिकरण

d) सुधार के लिए कानून बनाना

उत्तर : d) सुधार के लिए कानून बनाना


27. बोलिबिया के जलयुद्ध किसके खिलाफ था?

a) पानी के निजीकरण के खिलाफ

b) लोकतंत्र को कायम करने के खिलाफ

c) सैन्य शासन व्यवस्था के खिलाफ

d) निरंकुशता के खिलाफ

उत्तर : a) पानी के निजीकरण के खिलाफ


28. लोकतंत्रिक सरकार होती है।

a) उत्तरदायी सरकार

b) जिम्मेदार सरकार

c) वैद्य सरकार

d) उपरोक्त सभी

उत्तर : a) उत्तरदायी सरकार


29. केन्द्र और राज्य के बीच होने वाले विवादों का निपटारा कौन करता है?

a) प्रधानमंत्री

b) राष्ट्रपति

c) राज्यपाल

d) न्यायपालिका

उत्तर : d) न्यायपालिका


30. भारतीय संविधान में अनुसूचित भाषाओं की संख्या कितनी है ?

a) 22

b) 24

c) 26

d) 28

उत्तर : a) 22


31. नेपाल मे सन 2006 के अप्रैल माह में आन्दोलन का कारण क्या था ?

a) पानी की कीमत कम करने के लिए 

b) भाषा के लिए

c) लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए 

d) सरकार की नीति का विरोध करने के लिए

उत्तर : c) लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए 


32. एक उधोगपति के लिए विकासात्मक लक्ष्य क्या हो सकता है ।

a) बेहतर मजदुरी करना

b) फसल का उचित मुल्य पाना

c) अधिक बिजली प्राप्त करना

d) इनमे से सभी

उत्तर : c) अधिक बिजली प्राप्त करना


33. समान्यताः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता |

a) प्रति व्यक्ति आय

b) लागों की स्वास्थ्य स्थिति

c) औसत साक्षरता दर

d) इनमें से सभी

उत्तर : d) इनमें से सभी


34. प्राकृतिक उत्पादों को विनिमय के माध्यम से उपयोगी के माध्यम से उपयोगी वस्तुओं में बदलना किस क्षेत्रक में आता है

a) प्राथमिक

b) द्वितीयक

c) तृतीयक

d) माध्यमिक

उत्तर : b) द्वितीयक


35. GDP (जीडीपी) का मतलब क्या है?

a) सकल डेयरी उत्पाद

b) सकल घरेलू उत्पाद

c) महान विकास परियोजना

d) महान घरेलू उत्पाद

उत्तर : b) सकल घरेलू उत्पाद


36. मृदा के निम्नलिखित में क्या कार्य है?

a) विनिमय भूगतान का माध्यम

b) मूल्य का मापक

c) विलोषत भूगतान का मान

d) उपरोक्त सभी

उत्तर : d) उपरोक्त सभी


37. आय और उपयोग का अंतर कहलाता है-

a) बचत

b) विनियोग

c) उपभोग की प्रवृति

d) इनमें से कोई नही

उत्तर : a) बचत


38. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रमुख कार्य है-

a) विश्व व्यापार को बढ़ावा देना 

b) विश्व व्यापार संबंधी नियमों को बनाना

c) विदेशी निवेश के उदारीकरण का समर्थन करना 

d) उपरोक्त में सभी

उत्तर : d) उपरोक्त में सभी


39. वह संगठन जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है-

a) ISI

b) ISRD

c) ISO

d) WCF

उत्तर : c) ISO


40. शहद खरीदते समय हमें कौन सा निशान देखना चाहिए?

a) ISI

b) WCF

c) एगमार्ग

d) ISO

उत्तर : c) एगमार्ग


41. वैश्वीकरण से देशों के बीच निम्नलिखित की तीव्र गति होती है-

a) माल एवं सेवाएँ

b) निवेशी

c) तकनीक

d) उपरोक्त सभी

उत्तर : d) उपरोक्त सभी


अगर आपको किसी प्रकार से कोई भी क्वेश्चन को समझने में अगर उलझन हो रही है या आप नहीं समझ पा रहे तब आप नीचे में शेयर किया गया विडियो को देख सकते है और फिर भी उलझन रहती है तब आप हमें कमेंट कर सकते है हम आपका कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द करने का कोशिस करेंगे |
Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.