Jharkhand Board Class 10th पत्र लेखन महत्वपूर्ण प्रश्न | 5 अंक वाले महत्वपूर्ण प्रश्न 2025



1. मलेरिया से बचाव हेतु जिले के स्वास्थ्य अधिकारी को एक अनुरोध पत्र लिखिए |

उत्तर : 

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,

झारखंड नगर निगम, झारखंड


दिनांक: 18-02-2025

विषय: मलेरिया से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध


महोदय,

    मैं, अभय कुमार, आदित्यपुर, झारखंड का निवासी हूँ। हमारे क्षेत्र में गंदे पानी के जमा होने से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, जिससे मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई लोग पहले ही बीमार हो चुके हैं।

    अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि क्षेत्र में नालियों की सफाई करवाई जाए तथा मलेरिया निरोधक दवाइयों का छिड़काव किया जाए, ताकि सभी निवासी सुरक्षित रह सकें। आशा है कि आप इस ओर शीघ्र ध्यान देंगे।


सधन्यवाद,

अभय कुमार

आदित्यपुर, झारखंड


2. समय के सदुप्रयोग और परिश्रम के माध्यम से बताते हुए अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए ।

उत्तर : 

परीक्षा भवन

दिनांक: 18-02-2025


प्रिय भाई सुरेश,

शुभाशीर्वाद,

कल ही माँ का पत्र मिला। यह जानकर दुख हुआ कि इस वर्ष तुम्हारे परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं आए। माँ ने बताया कि तुमने पढ़ाई में पूरा परिश्रम नहीं किया, जिससे तुम्हें कम अंक मिले।


प्रिय भाई, जीवन में परिश्रम का बहुत महत्व है। बिना मेहनत के कोई भी कार्य सफल नहीं होता। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। यदि हम समय का सही उपयोग करें और ईमानदारी से प्रयास करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रहता। समय बहुत मूल्यवान होता है। जो समय एक बार बीत जाता है, वह लौटकर नहीं आता। इसलिए अपने समय का सदुपयोग करो और पूरी लगन से पढ़ाई करो। यदि तुम नियमित रूप से मेहनत करोगे, तो अगले वर्ष निश्चित ही अच्छे अंक प्राप्त करोगे।


आशा है कि मेरी बातों पर ध्यान दोगे और पूरी मेहनत से पढ़ाई करोगे। अपनी सेहत का ख्याल रखना।

तुम्हारा प्रिय भाई,

अभय कुमार


3. अपने मित्र के पास एक पत्र लिखें जिसमें झारखण्ड के ऐतिहासिक स्थल के बारे में वर्णन हो ।

उत्तर : 

परीक्षा भवन

दिनांक: 18-02-2025


प्रिय रवि,

नमस्ते।

अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुम सब स्वस्थ एवं प्रसन्न हो। हम भी यहाँ कुशलपूर्वक हैं।

तुमने झारखंड के किसी ऐतिहासिक स्थान के बारे में पूछा था। मैं तुम्हें राँची के जगन्नाथ मंदिर के बारे में बताना चाहता हूँ। यह मंदिर राँची शहर से 10 किमी दूर एक पहाड़ी पर बना है। इसे राजा शाहदेव जी ने करीब 100 साल पहले बनवाया था। यह झारखंड की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहाँ हर दिन लोग दर्शन के लिए आते हैं। पहाड़ी से राँची शहर का सुंदर नजारा दिखता है। हर साल आषाढ़ मास में यहाँ रथ यात्रा होती है, जिसमें झारखंड का सबसे बड़ा मेला लगता है।

अगर मौका मिले तो इस मेले के समय यहाँ जरूर आना। तुम्हें यह जगह बहुत पसंद आएगी। अपना ध्यान रखना और चाची जी को मेरा प्रणाम कहना।


तुम्हारा मित्र,

अभय कुमार


3. अपने मित्र के पास एक पत्र लिखें जिसमें झारखण्ड के ऐतिहासिक स्थल के बारे में वर्णन हो ।

उत्तर : 

परीक्षा भवन

दिनांक: 18-02-2025          


प्रिय रवि,

नमस्ते।

अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुम सब स्वस्थ एवं प्रसन्न हो। हम भी यहाँ कुशलपूर्वक हैं।

तुमने झारखंड के किसी ऐतिहासिक स्थान के बारे में पूछा था। मैं तुम्हें राँची के जगन्नाथ मंदिर के बारे में बताना चाहता हूँ। यह मंदिर राँची शहर से 10 किमी दूर एक पहाड़ी पर बना है। इसे राजा शाहदेव जी ने करीब 100 साल पहले बनवाया था। यह झारखंड की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहाँ हर दिन लोग दर्शन के लिए आते हैं। पहाड़ी से राँची शहर का सुंदर नजारा दिखता है। हर साल आषाढ़ मास में यहाँ रथ यात्रा होती है, जिसमें झारखंड का सबसे बड़ा मेला लगता है।

अगर मौका मिले तो इस मेले के समय यहाँ जरूर आना। तुम्हें यह जगह बहुत पसंद आएगी। अपना ध्यान रखना और चाची जी को मेरा प्रणाम कहना।


तुम्हारा मित्र,

अभय कुमार


4. अपने मुहल्ले में नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी को एक अनुरोध पात्र लिखिए ।

उत्तर : 

सेवा में,

विद्युत अभियंता महोदय,

बिजली विभाग जमशेदपुर, झारखंड


विषय: नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु अनुरोध


महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे मुहल्ले में पिछले कुछ समय से विद्युत आपूर्ति अत्यधिक अनियमित हो गई है। दिनभर बिजली बार-बार कटती रहती है, जिससे यहाँ के निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। विशेष रूप से यहाँ रहने वाले छात्रों, खासकर परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करें और हमारे क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। आपके इस सहयोग के लिए हम आपका सदैव आभारी रहेंगे।


सधन्यवाद,

अभय कुमार

आदित्यपुर-2, झारखंड


5. अपने पिता के पास पत्र लिखकर अपने सहपाठियों के साथ किसी महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण के लिए अनुमति माँगे ।

उत्तर : 

परीक्षा भवन

दिनांक: 18-02-2025          


पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम

आशा है कि आप स्वस्थ और प्रसन्न होंगे। मैं भी यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और पढ़ाई में पूरी मेहनत कर रहा हूँ।

पिताजी, हमारे विद्यालय में आगामी सप्ताह एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। हमारे शिक्षक हमें नेतरहाट और बेतला राष्ट्रीय उद्यान ले जाने की योजना बना रहे हैं। इस भ्रमण का उद्देश्य न केवल मनोरंजन है, बल्कि हमें झारखंड के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के बारे में भी जानने का अवसर मिलेगा। मेरे कई सहपाठी भी इस यात्रा में भाग ले रहे हैं।

अतः मैं आपसे इस भ्रमण में शामिल होने की अनुमति चाहता हूँ। कृपया मुझे आपकी स्वीकृति और आशीर्वाद दें, ताकि मैं इस यात्रा का लाभ उठा सकूँ। मैं आपसे वादा करता हूँ कि पूरी सावधानी बरतूँगा और समय पर लौट आऊँगा। आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।


आपका आज्ञाकारी पुत्र,

अभय कुमार


6. अपने क्षेत्र में पेड़-पौधों की अनियंत्रित कटाई को रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखें ।

उत्तर : 

सेवा में,

जिलाधिकारी महोदय,

झारखण्ड वन्य संस्थान, राँची


विषय: पेड़-पौधों की अनियंत्रित कटाई रोकने हेतु अनुरोध


महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में पेड़-पौधों की अनियंत्रित कटाई हो रही है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। पेड़ कटने के कारण तापमान बढ़ रहा है, वर्षा में कमी हो रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है। यदि यह कटाई नहीं रोकी गई, तो भविष्य में हमें गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस पर तत्काल ध्यान दें और अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही, वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। आपके सहयोग से हमारा क्षेत्र हरा-भरा और पर्यावरण के अनुकूल बना रहेगा।


सधन्यवाद,

अभय कुमार

झारखंड

दिनांक: 18 फरवरी, 2025


7. प्रधानाध्यापक के पास छात्रावास में स्थान के लिए आवेदन पत्र लिखें।

उत्तर : 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

गवर्मेंट हाई स्कूल, राँची


विषय: छात्रावास में स्थान प्रदान करने हेतु आवेदन


महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अभय कुमार, कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। मेरा घर विद्यालय से काफी दूर है, जिससे मुझे प्रतिदिन आने-जाने में कठिनाई होती है। समय की बर्बादी के कारण मेरी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे विद्यालय के छात्रावास में रहने की अनुमति प्रदान करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दे सकूँ। यदि आवश्यक हो, तो मैं सभी नियमों का पालन करने और निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए तैयार हूँ।

आपकी कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी छात्र

अभय कुमार

कक्षा - दसवी

दिनांक - 18-02-2025


8. अपने नगर में पेयजल की आपूर्ति को नियमित कराने हेतु नगरपालिका के अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।

उत्तर : 

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

नगरपालिका, जमशेदपुर


विषय: पेयजल आपूर्ति को नियमित कराने हेतु अनुरोध


महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे नगर में पिछले कुछ समय से पेयजल आपूर्ति अनियमित हो गई है। कभी पानी बहुत कम मात्रा में आता है, तो कभी कई घंटों तक आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहती है। इससे नगरवासियों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और कामकाजी लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि नगर में पेयजल आपूर्ति को नियमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ, ताकि सभी नागरिकों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पानी समय पर मिल सके। आपके सहयोग के लिए हम नगरवासी सदैव आपका आभारी रहेंगे।


सधन्यवाद,

अभय कुमार

झारखंड

दिनांक: 18 फरवरी, 2025

Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.